प्रयागराज: पांच हजार वकीलों ने कराई आंखों की जांच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित नेत्र जांच शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को तीन हज़ार से अधिक वकीलों, उनके मुंशियों और सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी आंखों की जांच कराई। हाईकोर्ट बार पूर्व अध्यक्ष कंदर्प नारायण मिश्र की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर के दूसरे दिन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी सिंह, एमडी आई हॉस्पिटल के डॉ आनंद शुक्ल , डॉ मुनींद्र कुमार, डॉ शुतांशु शुक्ल, डॉ मनीष शाह, डॉ हेमंत कुमार यादव, डॉ राम, डॉ मेघा, डॉ सोनम और टेक्नीशियन सुशील सोनकर, समीर, अभिषेक एवं यशवंत सिंह सुबह से शाम तक आंखों की जांच वी परामर्श कार्य में लगे रहे। शिविर के संयोजक पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन अजय कुमार मिश्र ने बताया कि दूसरे दिन शिविर को लेकर अधिक उत्साह देखा गया। वकीलों के अलावा हाईकोर्ट में तैनात पुलिस, सीआरपीएफ जवानों और मुंशियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर दवाओं का भी वितरण किया गया और चश्मे के नंबर की जांच की गई। शिविर में लब्ध प्रतिष्ठित मिश्र, हाईकोर्ट बार के उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ मिश्र, शशिशेखर तिवारी, अभिषेक सिंह, सर्वेश दुबे, आशुतोष त्रिपाठी, रोहित शुक्ल, अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।
Ad |