प्रयागराज: चिकित्सकों ने किया कामेडी कव्वाली का मंचन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय पुरा छात्र सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. निजाम सिद्दीकी के स्वागत भाषण से हुआ। पूरा छात्र समिट में जूनियर चिकित्सकों ने अपने वरिष्ठों पर आधारित कॉमेडी कव्वाली की प्रस्तुति दी। यूनानी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई पूरी कर निकले 1976 से 2010 के सभी छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जियाउद्दीन और डॉ. असलम द्वारा किया गया। इस दौरान दिल्ली से आए सलाहकार यूनानी चिकित्सा भारत सरकार डॉ. ताहिर हुसैन, राजस्थान से आए डॉ. सरफराज अहमद, डॉ. अनवर कुरैशी, डॉ. असादुल्लाह जाफरी, डॉ.अजीम अंसार, डॉ. अजीजुल हसन अंसारी, डॉ. गुफरान, डॉ. अली शेर सहित कई अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।