नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के गायक शान (शांतनु मुखर्जी) रविवार को वाराणसी पहुंचे। सुबह अस्सी घाट पर उन्होंने अपनी मां सोनाली मुखर्जी के निमित्त श्राद्ध किया। तीर्थ पुरोहित पं. बलराम मिश्रा ने कर्मकांड पूरा कराया। शान की मां का गत वर्ष जनवरी में देहांत हो गया था।
भावुक शान ने बताया कि उस रात हम सब सोने चले गए। मेरी मां सोए हुए ही चिरनिद्रा में चली गईं। मुझे आखिरी बार बात का मौका भी नहीं मिला। इसके बाद महीनों तक कामकाज में मन नहीं लगा। शान ने बताया कि कम उम्र में पिता के देहांत के बाद मां ने ही उनके लिए पिता की भूमिका भी निभाई।
0 टिप्पणियाँ