लखनऊ: ऑनलाइन चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के विजेता बच्चे पुरस्कृत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सिविल डिफेंस व भारतीय विकास समिति की ओर से गणतंत्र दिवस पर आयोजित ऑनलाइन चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। राजाजीपुरम कालोनी के सी.राजगोपालाचारी पार्क में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप-ए में यशस्वी यादव, अदविक यादव, रुद्र निगम, समीक्षा दीक्षित, ग्रुप-बी में आराध्या, रूपांश राजवंशी,अक्षिता, यशस्वी धीमान, एशना श्रीवास्तव ग्रुप-सी में अंतरा, अक्षयदीप शुक्ला, सोनाक्षी रस्तोगी, उन्नति गुप्ता को सम्मानित किया गया।