कॉलेज के प्रबंधकों को संयुक्त निदेशक ने लगाई फटकार, कहा- वरिष्ठ प्राध्यापकों को ही सौंपे प्रभार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज. उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. के.सी. वर्मा ने कॉलेज के प्रबंधकों को नियमों का पालन न करने के संदर्भ में फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत मिल रही है कि कनिष्ठ प्राध्यापकों को रिक्त प्राचार्य पद का प्रभार दिया जा रहा है जबकि नियम यह है कि रिक्त प्राचार्य पद के लिए वरिष्ठ प्राध्यापक को ही प्रभार सौंपा जाएगा, इसके बावजूद प्रबंधक अपनी मनमानी कर रहे हैं.
उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि प्राय: देखा जा रहा है कि प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में रिक्त प्राचार्य के पद का दायित्व वरिष्ठ शिक्षक के होते हुए कनिष्ठ प्राध्यापकों को प्रदान किया जा रहा है, जिसकी शिकायत समय-समय पर प्राप्त हो रही है, जबकि विश्वविद्यालय परिनियमावली में प्राचार्य पद रिक्त होने पर वरिष्ठतम प्राध्यापक को ही दायित्व सौंपे जाने की व्यवस्था है, जिसका महाविद्यालय प्रबंधक द्वारा समुचित अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने निर्देशित करते कहा कि महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य के संबंध में यदि कोई विशेष परिस्थिति उत्पन्न नहीं होती तो विश्वविद्यालय परिनियमावली के अनुसार महाविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक को ही प्रभार सौंपे जाएं. संयुक्त निदेशक के इस पत्र से प्रबंधकों में हड़कंप मचा हुआ है.
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |