पुलिस बनकर हफ्ता मांगने वाले दो आरोपियों को नवघर पुलिस ने किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। पुलिसवाला बनकर हफ्ता मांगने वाले 2 आरोपियों को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुदर्शन विभीषण खंदारे (उम्र 32 वर्ष, निवासी नवघर रोड) तथा जितेंद्र नारायण पटेल( उम्र 55 वर्ष, निवासी नायगांव पूर्व) है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुमारी भाविका रमेश पुरोहित (उम्र 23 वर्ष, निवासी भायंदर पूर्व ) की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार 26 जनवरी 2023 को, शिकायतकर्ता अपनी एक सहेली और मां की सहेली के साथ अपने घर में थी। तभी दो अज्ञात लोग वहां आए ।उन लोगों ने कहा कि हम पुलिस वाले हैं।
![]() |
पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले |
हमें शिकायत मिली है कि तुम्हारे घर में देह व्यापार चल रहा है। हम मीडिया को बुलाकर सबके सामने सोसाइटी में तुम्हारा पर्दाफाश करेंगे। दोनों ने इससे बचने के लिए शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों 40 हजार रूपए लेकर चले गए। शिकायतकर्ता द्वारा 27 जनवरी को नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। आखिरकार पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा ।
पुलिस ने उनके पास से हफ्ता के रूप में वसूले गए 40 हजार रुपए बरामद भी कर लिया। नवघर पुलिस को यह सफलता, परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले और सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देशन में, पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे,सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उपनिरीक्षक तुषार मालोदे, अभिजीत लांडे, पुलिस हवलदार भूषण पाटील, नवनाथ घुगे, सुरेश चव्हाण, सिपाही सूरज घुनावत, ओमकार यादव, केशव भोये तथा अमित तड़वी की टीम को मिली।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |