जौनपुर: भारतीय मानसून विषय पर हुआ व्याख्यान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में, एटमॉस्फेरिक एवं ओसेनिक साइंस, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के डॉ वीके पाण्डेय ने एरोसॉल्स का भारतीय मानसून पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि सूर्य की रोशनी को भी एरोसॉल्स प्रभावित कर सकते हैं जिससे तापमान में कमी आ जाती है क्योंकि एरोसोल सूर्य को की रोशनी को वातावरण में नीचे तक नहीं आने देते हैं साथ ही साथ क्लाउड फॉरमेशन की प्रक्रिया को भी प्रभावित करने के कारण रेडिएटिव हीटिंग प्रभावित होती है जिससे हाइड्रोलॉजिकल साइकिल एवं इनर्जी बैलेंस पर प्रभाव पड़ता है तापमान बढ़ने से जलवायु परिवर्तन क्लाइमेट शिफ्टिंग आदि की पूर्ण संभावना रहती है जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कही जाने वाली कृषि प्रभावित होती है। इन सब से जनजीवन अस्त व्यस्त रहता है। साथ ही मानवता प्रभावित होती है इसलिए हम सभी को मिलकर के मानव जनित एरोसॉल को यथासंभव नियंत्रण करने की जरूरत है। संचालन डॉ विवेक कुमार पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर कुमार उपाध्याय ने किया। इस मौके पर प्रो. राजेश शर्मा, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे।

*#HappyRepublicDay: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ