नया सवेरा नेटवर्क
हज़रत अली की शान में महफिल का हुआ आयोजन
जौनपुर। मौला-ए-कायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शान में महफि़ल बज़्मे मौलूदे काबा मुस्तफा हाउस, मोहल्ला अजमेरी में आयोजित की गई। जिसमें शायरों ने मौला हज़रत अली की शान में कसीदे पढ़े। महफि़ल की शुरु आत मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी ने हदीसे किसा पढ़ कर किया तथा कहा कि हर अच्छे आदमी की सीरत पर आदमी को चलना चाहिए, विशेष रु प से हमारे मौला हज़रत अली अलैहिस्सलाम जिनकी पूरी जि़न्दगी इंसानियत की सेवा में गुज़र गई। हजरत अली ने हक, सच्चाई और मानवता की भलाई के रास्ते पर चलने का पैगाम दिया। आज सभी लोगों को हज़्ारत अली के जीवन और उनके किरदार से सीख लेते हुए हमेशा नेक रास्ते पर चलते रहने का संकल्प लेना चाहिए। मौलाना सफदर ने कहा कि उनके कौल और उनके अमल की पैरवी करते रहे, और क़ौम व मुल्क की सेवा को अपना लक्ष्य बनाले। उन्होंने कहा कि हजरत अली के बताए हुए रास्ते पर चलने से ही कौम और समाज की भलाई हो सकती है। हजरत अली ने हमेशा सभी लोगों को सब्रा, सच्चाई और मानवता की भलाई के रास्ते पर चलते रहने की शिक्षा दिया। शायरों ने हजरत अली की शान में कलाम पेश किया। शायरो में शादाब, कैफी मोहम्मदाबादी, आमिर कजगांवी, हेजाब इमामपुरी, अब्बास काज़मी, ज़रगाम सैदनपुरी, ताबिश काज़मी, जीशान अकबरपुरी, अली अब्बास, वजी मोहम्मदाबादी, तालिब, मुश्ताक, अज़ादार, वसीम, मेहंदी ज़ैदी, ताज मोहम्मद आदि शायरों ने कसीदे पढ़े। अन्त में आयोजक सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैय्यद अब्बास हैदर, हसन मुस्तफा क़ायम, सै. मोहम्मद हसन नसीम, मुफ्ती नजमुल हसन, जीहशम, जर्रार खान, मुफ्ती दानिश, हैदर हुसैन ताहिर खान आदि लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ