नया सवेरा नेटवर्क
दिन दहाड़े हुई गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल
परिजनों ने दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर। बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग करके एक व्यक्ति को घायल कर दिया। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भेजने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घायल युवक विधायक लकी यादव का करीबी बताया जा रहा है। युवक की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। वारदात के पीछे बालू मंडी में वर्चस्व की जंग बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो बदमाशों ने शैलेश यादव उर्फ लालू निवासी जीयनपुर थाना मडि़याहूं को लक्ष्य करके ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। लालू यादव को तीन गोलियां लगी जिसमे एक गोली बाए तरफ सीने, दूसरा हाथ तथा तीसरी गोली कमर में लगी है। उसकी हालत नाजुक देखते ही जिला अस्पताल के डाक्टरो ने वाराणसी रेफर कर दिया। अपने साथी को गोली मारे जाने की खबर मिलते ही मल्हनी से विधायक लकी यादव जिला अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर गाँव के निवासी मनीष यादव के जमीन पर बालू मंडी है उसके साथ बड़े भाई का साला शैलेश यादव उर्फ लालू भी रहता है। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बाइक सवार दो बदमाश मनीष यादव की हत्या के इरादे से आये थे लेकिन लालू यादव बदमाशों का शिकार बन गया। वहीं सपा विधायक लकी यादव का कहना है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है यह उसका जीता जागता उदाहरण है। एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि बालू मंडी में मनीष यादव और शैलेश यादव खड़े होकर बात कर रहे थे इसी बीच बाइक सवार बदमाशो ने गोलियां चलार्इं, गोली शैलेश यादव को लगी है परिजनों की तहरीर पर देवा यादव, जनशन यादव, रजनीश के खिलाफ नामजद तहरीर मिली है। जिसके आधार मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है जल्द ही सभी हमलावर पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ