जौनपुर: संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फरियाद | #NayaSaveraNetwork


जौनपुर: संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फरियाद | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

सदर तहसील में डीएम सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद

तहसीलों पर मौजूद अधिकारियों ने कई मामलों का किया निस्तारण

जौनपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में अधिकारियों ने जनता की फरियाद को सुनने के बाद कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। वहीं सदर तहसील में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कांशीराम सामुदायिक भवन में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर ही 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जे, आवास एवं राशन कार्ड की शिकायते आयी जिसे सम्बंधित अधिकारियों को सौपते हुए निर्देशित किया कि 1 सप्ताह की भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये और निस्तारण करने के बाद शिकायतकर्ता से बात अवश्य कर लंे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार भारती, डीएफओ प्रवीण खरे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता उपस्थित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। फरियादियों द्वारा कुल 71 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से मौके 10 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस पर जमीन से संबंधित मामलों का प्रार्थना पत्र ज्यादा रहा वहंी सुरिस गांव निवासी जमराम गौतम ने प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी। पीडि़त का आरोप है कि हमारे पुस्तैनी आबादी की जमीन पर पड़ोसी जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं और अकेले दिखने पर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। अधिकारियों के सामने सुलह समझौते की बात करता है। लेकिन अकेले मिलने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देता है। जिसकी वजह से समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बडउर गांव निवासी बबलू पुत्र झुरी राम ने प्रार्थना पत्र देकर पड़ोसियों द्वारा घर पर आ कर मां बहन के साथ गाली-गलौज करना व बाइक मोबाइल की तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। पीडि़त ने बताया की दो जनवरी को वह अपने रिश्तेदारी गया था। पड़ोसियों ने उसके घर जाकर मां बहन के साथ अभद्र व्यवहार कर तोड़फोड़ किया जिसकी शिकायत थाना प्रभारी से किया गया लेकिन सुनवाई न होने से छुब्ध पीडि़त ने समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अंकित कुमार, तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।  इस अवसर पर विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 80 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये ,जिसमें 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग को भेजा गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, तहसीलदार मूसा राम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी रामअछैबर चौहान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर पड़े 116 प्रार्थना पत्रों में मात्र 4 का निस्तारण किया गया। शेष 112 फरियादी खाली हाथ मायूस होकर घर को वापस लौट गये। अपर जिलाधिकारी श्री चौहान ने मातहतों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवसों के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय सीमा के अंदर पारदर्शिता के साथ करें। कोई भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम माज़ अख्तर,सीओ गौरव शर्मा, तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*Happy New Year : प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 | Naya Sabera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें