जौनपुर: संस्कार व शिक्षा से इंसान समाज को सही राह दिखाते हैं:महफुज़ुल | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: संस्कार व शिक्षा से इंसान समाज को सही राह दिखाते हैं:महफुज़ुल  | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मजलिसे तरहीम में मौलाना ने लोगों को दिया संदेश

जौनपुर।  शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में मुतवल्ली शेख़्ा अली मंज़र डेज़ी की वालेदा मरहूमा की मजलिसे तरहीम को सम्बोधित करते हुए इमामे जुमा एवं प्रिंसिपल मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने कहा कि इन्सान अगर शिक्षित और संस्कारिक हो तो वह समाज को सही राह दिखा सकता है। उन्होंने बनी उम्मया के एक ख़्ालीफा उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ का जि़क्र करते हुए कहा कि उनकी अच्छी तरबीयत हुई इसलिए उन्होंने अपने दौरे हुकुमत में बहुत से सुधार किए। उन्होंने अहलेबैत (अ.स) के हक़ को पहचाना और नमाज़े जुमा के ख़्ाुत्बे में हज़रत अली अलैहिस्सलाम पर उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ दुरूदो सलाम करते और उनके फज़ायल ख़्ाूब ब्यान करते थे। मजलिस में मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के मसायब को ब्यान करते हुए उनकी अजीम तरीम शहादत का जि़क्र किया जिसे सुनकर तमाम हाज़ेरीने मजलिस की आंखें नम हो गर्इं। इस मौके पर अन्जुमन गुलशने इस्लाम बाज़ार भुआ  के मोहम्मद तक़ी बादशाह ने नौहा खानी की। मजलिस में उपस्थित लोगों ने सूरा फातेहा पढ़कर मरहूमा की रूह को ईसाल किया। आए हुए सभी लोगों का शेख नुरु ल हसन मेमोरियल सोसायटी परिवार ने शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मुख्य रूप से मौलाना मेहंदी मिर्जापुरी, वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज़ हसन, शकील अहमद एडवोकेट, ज़ाकिरे अहलेबैत सैयद असलम नक़्वी, समाजसेवी सैयद कौसर बाबा अहरौली, डॉक्टर हाशिम खां, सैयद ज़ाकिर नसीम वास्ती , सैयद शाहिद हुसैन रिज़वी गुड्डू,  मिर्जा कौसर,  मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू, इश्तेयाक़ कर्बलाई, सैयद अज़मी मेहदी, सैयद नासिर हुसैन गुड्डू एडवोकेट, समर रज़ा, अहमद, राजा,  हिटलर  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ