नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के चोरसंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आबिद क्रिकेट टीम व टडि़या क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टडि़या की टीम ने छह ओवर में 58 रन बनाया। जिसमें शैलेश यादव ने 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी आबिद क्रिकेट टीम 37 रन पर ही आल आउट हो गयी। मैन आफ द मैच शैलेश यादव रहे। अंपायर सफीउल्लाह व मौजिया और कमेंटेटर तालिब शेख, राफे और आसिम सिद्दीकी रहे। प्रतियोगिता का उद्घटान बमैला के पूर्व प्रधान समाजसेवी दिनेश सोनकर ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ ही आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। खेल के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर वसीउल्लाह, साद, आफाक, अली, राजिक, आसिफ, अबुजर, अबुसाद, विनोद, अमन गुप्त आदि उपस्थित रहे।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|