जौनपुर: धैर्य से खेलने वाले की ही होती है जीत: बीपी सरोज | #NayaSaveraNetwork

धैर्य से खेलने वाले की ही होती है जीत: बीपी सरोज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू: रमेश मिश्र

सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बैकुंठ धाम क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को देर शाम संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबला रानीगंज और हिम्मतनगर के बीच खेला गया। हिम्मतनगर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पंद्रह ओवरों में 94 रन बनाये जिसके जवाब में रानीगंज ने तेरह ओवरों में ही लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। रानीगंज के आरिफ मैन ऑफ द मैच जबकि हिम्मतनगर के नमन तिवारी मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने कहा कि धैर्य से खेलने वाला ही लक्ष्य तक पहुंचता है। हार से जो नही घबराता उसे ही जीत मिलती है। विधायक बदलापुर रमेश मिश्र ने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। जो हारे हैं उनको अपनी कमियों को सुधारने का अवसर मिला है। जीत हार सिर्फ  ग्राउंड तक ही सीमित होती है। पूर्व विधायक जफराबाद डॉ. हरेंद्र सिंह ने कहा कि जो मैदान में उतरता है हार जीत उसी की होती है इसलिए कभी हार से निराश नहीं होना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता अजय शंकर दुबे (अज्जू )ने कहा कि खेल से ग्रामीणांचल के युवाओं की प्रतिभा उभरकर सामने आती है। खेल से शरीर भी स्वस्थ रहता है। विद्याशंकर तिवारी, अरु ण प्रकाश दुबे, वि·ांभर दुबे, नरेंद्र दुबे, ब्राह्मदेव दुबे, चंदन त्रिपाठी समेत क्रिकेट खिलाड़ी एवं हजारों की संख्या में दशर््ाक मौजूद रहे। संचालन ओम प्रकाश दुबे ने किया।

*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ