जौनपुर: सीएचसी में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीएम से हुई शिकायत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हिंदुस्तान मानवाधिकार के पदाधिकारी वकार हुसैन ने भेजा पत्र

मछलीशहर सीएचसी में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

जौनपुर। हिंदुस्तान मानवाधिकार के प्रदेश महासचिव व भारतीय रेड क्रॉस के सदस्य वकार हुसैन ने सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व जिलाधिकारी से की है। उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा है कि आश्चर्य है कि जिन हाथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाती है वही हाथ लोगो का गला घोंटते नजर आते हैं। पैसे के लोभ में नैतिकता को तार तार और मानवीय गरिमा की हत्या की जा रही हैं। चिकित्सा जैसा पवित्र ,संवेदन शील पेशा जिसे ईसा मसीह का पवित्र कार्य कहा जाता है,जिस का संबंध समाज के पीडि़त लोग होते है, परन्तु धन लोभ में इसे नजर अंदाज कर दिया जाता है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार इस समय मछली शहर समुदायक स्वास्थ्य केंद्र भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बाहरी दवाएं लिखी जाती है। प्रत्येक डिलीवरी पर प्रति नर्स एक हजार रूपये का भुक्तान कराया जाता है। आरोप लगाया है कि मरीजों के लिए कभी भी जनरेटर नही चलाया जाता है। सरकारी आवास को किराए पर उठा दिया जाता है, सरकारी वाहनों को कभी कार्य स्थल पर नहीं भेजते हैं, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कसेरूवा के फार्मेसिस्ट से प्रत्येक माह सुविधा शुल्क लेकर उसे ड्यूटी से बाहर रखा जाता है। खुद वहां के अधीक्षक उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करते कि किसी विवाद के समय उपस्थिति स्पष्ट न दिखे जैसे आरोप लगाते हुए उन्होंने मुख्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व जिलाधिकारी से प्रकरण की जांच की मांग की है।

*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हादिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ