फिट रहने के लिए रात में सोने से पहले करें ये काम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • नहीं पड़ेगी जिम जाने की जरूरत

वजन कम करने के कई तरीके होते हैं वहीं हर तरीका बॉडी के साथ अलग-अलग तरीके से काम करता है. वहीं वजन कम करने और बेहतर पाचन, नींद के लिए सोने से 2 घंटे पहले रात का खाना खाने का सुझाव दिया जाता है.

वहीं वजन कम करने के लिए आप डाइट में कुछ ड्रिंक्स को शामिल कर सकते हैं. इसके लिए अलावा अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आपको सोने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि फिट रहने के लिए रात में सोने से पहले क्या काम करना चाहिए?

फिट रहने के लिए रात में सोने से पहले करें ये काम

  • हल्दी-अदरक की चाय

सर्दी और खांसी को ठीक करने से लिए लोग अदरक का सेवन करते हैं वहीं हल्दी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और पाचन क्रिया को ठीक करने में भी मदद करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपका वजन कम करने में भी मददगार है. इसको बनाने के लिए आप एक पैन में एक कप पानी अच्छी तरह से उबाल लें अब इसमें कच्ची हल्दी की गांठ कद्दूकस करके डाल दें अब इसमे अदरक कूटकर डालें. अब इसे छानकर पिएं. इसको पीने से आपका वजन एक हफ्ते में कम होने लगेगा.

  • ग्रीन टी

रात में सोने से 2 घंटे पहले ग्रीन टी पीने से आप अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको सर्दी-जुकाम से भी राहत मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रीन टी आपकी बॉडी को डीटॉक्स करने का काम करती हैं. इसलिए आप इसका सेवन रोजाना कर सकते हैं.

  • दालचीनी की चाय 

दालचीनी हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है.  शहद के साथ दालचीनी कुछ किलो वजन कम करने में आपकी मदद करती है.इसको बनाने के लिए एक पैन में एक कप पानी लें अब उसमें आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं. अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और इसे पी लें. 


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ