छात्रों में मुफ्त बांटी जाएगी 'एग्जाम वॉरियर्स': शिंदे | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • ठाणे के स्कूल से शामिल हुए "परीक्षा पर चर्चा'' कार्यक्रम में
  • छात्रों और अभिभावकों से परीक्षा का तनाव नहीं लेने की अपील

मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे के जिस स्कूल से शिक्षा हासिल की, उसी स्कूल में उपस्थित रहकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "परीक्षा पर चर्चा'' कार्यक्रम में शामिल हुए। ठाणे के किशन नगर के महापालिका स्कूल क्रमांक 23 में शिंदे ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा का तनाव नहीं लेने की सलाह दी। साथ ही परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिखित पुस्तक "एग्जाम वॉरियर्स" को सभी जिला परिषद स्कूलों के छात्रों को मुफ्त में बांटने की घोषणा की।

शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को जो सीख दी है, वह निश्चित तौर पर उनके काम आएगी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद भी जताई कि छात्र तनाव मुक्त रहेंगे, खेलों का लुत्फ उठाएंगे और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। "परीक्षा पर चर्चा" का यह छठा साल था। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए संदेश दिया कि परीक्षा एक उत्सव है और इसके परिणाम से डरने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को यह भी मार्गदर्शन किया कि पढ़ाई कैसे करें, कठिन विषयों को कैसे हैंडल करें, तनाव से कैसे निपटें तथा माता-पिता को छात्रों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे के म्यूनिसिपल स्कूल नंबर 23 से भाग लिया। मुख्यमंत्री बनने के बाद वे पहले बार स्कूल पहुंचे थे। ऐसे में छात्रों में खासा उत्साह था। प्रधानमंत्री के संवाद के बाद मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों से बातचीत की। "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम में लगभग 150 देशों के छात्रों, 51 देशों के शिक्षकों और 50 देशों के अभिभावकों ने पंजीकरण कराया था। देश के करीब 38 लाख 80 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज इस "परीक्षा पर चर्चा'' में दुनिया भर से करोड़ों लोग हिस्सा लिया।


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी पुस्तक "एग्जाम वॉरियर्स" ठाणे महानगरपालिका सहित राज्य के सभी जिला परिषद स्कूलों के छात्रों को मुफ्त में बांटी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि स्वरूप कुछ छात्रों को यह पुस्तक वितरित की। मुख्यमंत्री ने स्कूल क्रमांक 23 को याद करते हुए अपने शिक्षक रघुनाथ परब को याद किया। शिंदे ने कहा कि पहले स्कूल भवन ऐसा नहीं था। पहले यह स्कूल एक चाल में लगता था। स्कूल में साफ-सफाई खुद ही करनी पड़ती थी, जिसका एक अलग ही आनंद था। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने विद्यालय का निरीक्षण किया। भवन की दूसरी मंजिल पर कंप्यूटर लैब, क्लास रूम, साथ ही पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। बेंच पर बैठकर मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत की। इस अवसर पर ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर उपस्थित थे।

  • कांग्रेस को ऐतराज


इधर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने आरोप लगाया है कि भाजपा "परीक्षा पर चर्चा'' कार्यक्रम की आड़ में स्कूली बच्चों के बीच पार्टी का प्रचार कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि  मोदी सरकार की तरफ से "परीक्षा पर चर्चा'' कार्यक्रम को पूरे देश भर के स्कूलों में दिखाने का निर्देश दिया गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और इंटरनेट की सुविधा न होने पर भी सरकार ने फरमान दिया था कि प्राचार्य बच्चों को यह कार्यक्रम दिखाएं। महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग ने भी इस तरह के निर्देश दिए थे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा है कि सरकारी कार्यक्रम के बावजूद भाजपा के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्कूल जाने और छात्रों के साथ भाग लेने की क्या आवश्यकता थी? स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में राजनीतिक नेताओं की मौजूदगी का क्या औचित्य है।


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay : 74वें गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों व ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं - निशान्त बरनवाल | संगठन मंत्री लोक चेतना, उत्तर प्रदेश  | #मांस_मदिरा_मुक्त_काशी_अभियान | बरनवाल आभूषण भण्डार पतरही, डोभी जौनपुर | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ