डॉ. मंजू लोढ़ा की पुस्तक अनकही कहानियां को साहित्य सेवा गौरव पुरस्कार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। देश की प्रख्यात साहित्यकार तथा लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा की पुस्तक अनकही कहानियां को लगातार मिल रही सफलता के बीच 20 जनवरी को महाराष्ट्र के चिंचवड़ जिला के चैतन्य सभागृह, पवना नगर में स्वानंद महिला संस्था, पिंपरी चिंचवड तथा श्री ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इस पुस्तक के लिए उन्हें आचार्य आनंद ऋषिजी साहित्य सेवा गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया।


सामाजिक और राष्ट्रीय प्रेरणा देने वाली पुस्तकों के लेखकों को पुरस्कृत करने वाले इस समारोह का आयोजन राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष, स्वानंद संस्थापिका श्रीमती सुरेखा कटारिया, प्रांतीय महिला महामंत्री सुनीता बोरा तथा प्रांतीय महिला अध्यक्ष कल्पना कर्नावट ने किया था। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित पारस मोदी, उल्लासदादा पवार, विधायक उमाबाई खापरे, ललित कटारिया, रुचिरा सुराणा, एडवोकेट अभय छाजेड़ तथा मनोहर लाल  लोढ़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गुलुगुलु बोला पुस्तक के द्वितीय संस्करण का प्रकाशन डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा के हाथों किया गया।


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ