नवीन पटनायक ने अंतरराष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को जाजपुर में अंतरराष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह अग्रणी शिल्पकारों, संस्कृति और कला के प्रति उत्साही लोगों का अपनी तरह का पहला अंतरराष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन सम्मेलन है। राज्य सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक स्थानीय कारीगरों और अन्य शिल्प प्रेमियों के साथ जुड़ने के लिए 15 देशों के प्रतिनिधि जाजपुर पहुंचे हैं। अधिकारी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की चार एजेंसियों और यूनेस्को की सूची में शामिल पांच शहरों ने इस आयोजन के लिए जाजपुर जिला प्रशासन के साथ साझेदारी की है।

नवीन पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिल्प शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। नवीन पटनायक ने कहा, ‘‘ जाजपुर ओडिशा की प्राचीन राजधानी थी। धार्मिक पर्यटन, शहरी पर्यटन और बौद्ध पर्यटन की अपनी मौजूदा संपत्तियों के साथ इसमें एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बनने की क्षमता है। जाजपुर की सांस्कृतिक विरासत इसके जीवंत कला रूपों में परिलक्षित होती है। ’’ उन्होंने कहा कि राज्य पर्यटन, हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए तंत्र विकसित कर रहा है। दक्षिण एशियाई देशों के लिए यूनेस्को संस्कृति केंद्र के प्रमुख जूनी हान ने स्थानीय कला, कलाकारों और कारीगरों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अदाकारा दीया मिर्जा भी मौजूद रहीं।


*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ