प्रयागराज: महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका की मनोहारी प्रस्तुति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
इंडियन आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी की ओर से एनसीजेडसीसी में प्रयाग लोक रंगोत्सव का बुधवार इंडियन आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी की ओर से एनसीजेडसीसी में प्रयाग लोक रंगोत्सव का बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार अजामिल ने किया। वेदांशु नृत्यशाला सिविल लाइंस के कलाकारों ने महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका की मनोहारी प्रस्तुति की। संगीता विश्वकर्मा के निर्देशन में कलाकार वेदांशु यशस्वी, सरगुन, अनुश्री, रश्मि कांत, श्रेया वंशिका, शिखा मौजूद रहीं। निर्देशक कौस्तुभ पांडेय रहे। दूसरी प्रस्तुति नाटक लोवर एप्स थ्री का रहा। निर्देशन सुबोध सिंह ने किया।