नया सवेरा नेटवर्क
जेरुसलेम। इजराइल की राजधानी जेरुसलेम में एक पूजा स्थल पर गोली चलने की घटना सामने आई है। इस फायरिंग में आठ लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।पुलिस ने इस हमले को आतंकी हमला करार दिया है। यह जानकारी इजरायली विदेश मंत्रालय के हवाले से दी है। पुलिस ने बताया कि हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई।
इज़राइल पुलिस ने कहा कि हमला पूर्वी जेरुसलेम में एक यहूदी पड़ोस नेव याकोव में हुआ। हमले के कुछ ही देर बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हमलावर को मार गिराया। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
इस बीच, वेस्ट बैंक में एक इजरायली सैन्य हमले में नौ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद यह हमला हुआ है। पूजा स्थल पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, इस्लामी आतंकवादी समूह हमास ने जिम्मेदारी का दावा किए बिना हमले की प्रशंसा की है।
0 टिप्पणियाँ