जेरूसलम तीर्थस्थल पर गोलीबारी, आतंकी हमले में आठ की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जेरुसलेम। इजराइल की राजधानी जेरुसलेम में  एक पूजा स्थल पर गोली चलने की घटना सामने आई है। इस फायरिंग में आठ लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।पुलिस ने इस हमले को आतंकी हमला करार दिया है। यह जानकारी इजरायली विदेश मंत्रालय के हवाले से दी है। पुलिस ने बताया कि हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई।

इज़राइल पुलिस ने कहा कि हमला पूर्वी जेरुसलेम में एक यहूदी पड़ोस नेव याकोव में हुआ। हमले के कुछ ही देर बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हमलावर को मार गिराया। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।


इस बीच, वेस्ट बैंक में एक इजरायली सैन्य हमले में नौ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद यह हमला हुआ है। पूजा स्थल पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, इस्लामी आतंकवादी समूह हमास ने जिम्मेदारी का दावा किए बिना हमले की प्रशंसा की है।


*#HappyRepublicDay : 74वें गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों व ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं - निशान्त बरनवाल | संगठन मंत्री लोक चेतना, उत्तर प्रदेश  | #मांस_मदिरा_मुक्त_काशी_अभियान | बरनवाल आभूषण भण्डार पतरही, डोभी जौनपुर | Naya Sabera Network*
Ad

*#HappyRepublicDay : 74वें गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों एवं ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं - चन्द्रकेश जायसवाल | ग्राम प्रधान व पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष कोपा पतरहीं जौनपुर | Naya Sabera Network*
Ad



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ