केपीएल ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे एनएलयू के वीसी डॉ. योगेश प्रताप सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज,जौनपुर। अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल ट्राफी का आयोजन हर वर्ष की भाँति इस बार भी करियाँव प्रीमियर लीग द्वारा कराया जा रहा है। इस नाक आऊट प्रतियोगिता में प्रदेश भर के जनपदों की तमाम क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी। क्रिकेट प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय केपीएल ट्राफ़ी  टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 6 फ़रवरी को नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. योगेश प्रताप सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के युवा भाजपा नेता और रेल मंत्रालय के सलाहकार सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह करेंगे। करियाँव प्रीमियर लीग के आयोजक अवनीश सिंह कुंदन ने बताया कि यह टूर्नामेंट पूरे एक महीने तक चलेगा। जहां जौनपुर, प्रतापगढ़, ग़ाज़ीपुर, रायबरेली, ग़ाज़ियाबाद, भदोही, आगरा, प्रयागराज, बलिया, लखनऊ, बादशाहपुर, वाराणसी एवं गोरखपुर की टीम के क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएगें। गौरतलब है कि गत वर्ष पूर्वांचल के बहुचर्चित नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने इसी करियाँव प्रीमियर लीग (केपीएल ट्राफ़ी) का उद्घाटन कर प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी थी।




नया सबेरा का चैनल JOIN करें