लखनऊ: बच्चों ने डांस और ड्रामा से दिखाया शिव पार्वती विवाह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। लिरिक्स अकादमी के म्यूजिकोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। दूसरे दिन डा सृष्टि माथुर को शास्त्रीय गायन में दिये गये उनके योगदान के लिये आठवां लिरिक्स अकादमी म्यूजिक सम्मान दिया गया। वहीं बच्चों ने नृत्य गायन में बेजोड़ प्रस्तुतियां दीं।
बच्चों ने अदभुत रस के अन्तर्गत शिव पार्वती विवाह को डान्स व ड्रामा के रूप मे पेश कर कर तालियां बटोरीं। गायन के छात्र छात्राओं ने शान्त रस में कुन फाया कुन गाने पर सूफी अन्दाज प्रस्तुति दी। इलाही गाने पर शानदार रॉक बैण्ड प्रस्तुति देखने को मिली।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |