वाराणसी: जिला अस्पताल को मिला ईको फ्रेंडली अवार्ड | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड और एनक्वास सर्टिफिकेशन के साथ ही अब चिकित्सालय को ‘ईको फ्रेंडली अवार्ड से नवाजा गया है। चिकित्सालय को प्रदेश में सर्वाधिक अंक मिलने पर प्रथम स्थान दिया गया।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिंह बताया कि जिला अस्पताल ने ‘ईको फ्रेंडली अवार्ड (वर्ष 2022-23) के लिए शासन की ओर से निर्धारित सभी मानकों को पूरा कर प्रदेश में सर्वाधिक 93.81 प्रतिशत अंक हासिल किए। जिला अस्पताल ने वर्ष 2022-23 के लिए कायाकल्प अवार्ड, एनक्वास सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। ईको फ्रेंडली अवार्ड के तहत चिकित्सालय को 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिलेगी। जिसे मरीजों की सुविधाओं पर खर्च किए जाएगा।
तीन स्तर पर होता है मूल्यांकन
मंडलीय सलाहकार डॉ. आरपी सोलंकी ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड की तरह ईको फ्रेंडली अवार्ड में त्रिस्तरीय मूल्यांकन होता है। जिसमें बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण, इंफ्लुएंट और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का सक्रिय संचालन, बाउंड्री वॉल से बाहर की सफाई व्यवस्था, अस्पताल में पौधरोपण, पेयजल की गुणवत्ता और उपलब्धता आदि का मूल्यांकन किया जाता है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |