लखनऊ: कोहरे से सात घंटे तक देरी से पहुंचीं ट्रेनें | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कोहरे के कारण शनिवार को एक दर्जन से अधिक ट्रेन चार से सात घंटे देरी से लखनऊ पहुंचीं। कोटा-पटना एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से आयी। बेगमपुरा एक्सप्रेस 6:30 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 7:30 घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट साढ़े चार घंटे, गंगा सतलज तीन घंटे देरी से आयी। अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, यशवंतपुर-गोरखपुर साढ़े चार घंटे, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन घंटे, जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ 4:30 घंटे देरी से आयी।