जौनपुर: चौकिया धाम में नेकी घर टीम ने जलवाये अलाव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर क्षेत्र में स्थित शीतला चौकियां धाम में नेकी घर मुहिम के तहत अपने टीम के साथ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर मन्दिर पर अलाव जलाकर क्षेत्रीय लोगों व दर्शनार्थियों सहित भीषड़ ठंड से ठिठूरते लोगों को राहत प्रदान किया। ज्ञात हो कि शीतला चौकियां धाम में अलाव की व्यस्था न होने के कारण दर्शनार्थियों व क्षेत्रवासियों को ठंड भरे मौसम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस ख़्ाबर को प्रमुखता से समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था। इसी क्रम में प्रकाशित खबर देखने के बाद नेकी घर टीम के अध्यक्ष लता सर्वेश मौर्या शाम को शीतला चौकियां धाम लकड़ी लेकर पहुंचीं। टीम ने अलाव जलाकर लोगों को ठंड व गलन से राहत पहुंचायी। इस मौके पर मोनी पंडा, कमलेश प्रजापति, सुभाष चतुर्वेदी, मोनू, सुजीत, डॉ आरएन प्रजापति, जिया लाल, चंदन, संदीप राहुल मोदनवाल, सूरज सेठ, अनिल साहू, सूरज साहू समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |