नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। दो सप्ताह से गायब नाबालिक किशोरी के मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को एक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की किशोरी दो सप्ताह पहले कहीं गायब हो गई। उसके परिवार वाले अपने रिश्तेदार व अगल बगल ढूंढ कर परेशान हो गए किशोरी के न मिलने किशोरी के पिता ने बगल गांव जनपद सुल्तानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र के फजुल्लपुर गांव निवासी युवक पर शक जताया। परिजनों का आरोप है कि युवक किशोरी के गांव में आया जाया करता था। आरोप है कि आरोपी अपने प्रेम जाल में फंसाकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। नाबालिक किशोरी के परिवार वालों ने पूछा तो आरोपी के परिवार वाले धमकी देने लगें। नाबालिक किशोरी के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
|
Ad |
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ