जौनपुर: तमंचा व कारतूस संग एक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय थाना व थानागद्दी पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सिहौली गांव के गोमती नदी के पुल के पास से एक युवक को कारतूस व तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार केराकत थाना के उपनिरीक्षक राकेश कुमार तिवारी हेड कांस्टेबल जयचंद यादव और कांस्टेबल रण विजय सिंह तथा थानागद्दी पुलिस चौकी के प्रभारी रोहित मिश्रा, कोबरा टीम के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तथा कांस्टेबल सुरेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से गोमती नदी के पुल पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम से दूरी बना कर पुल से गुजर रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया जिस पर वह युवक उल्टे पांव तेजी से भागने लगा। जिस पर पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस टीम उसे थाने ले गई और उसका चालान न्यायालय भेज दिया।