जौनपुर: शिकायतों का अधिकारी समय से करें निस्तारण:डीएम | #NayaSaveraNetwork

शिकायतों का अधिकारी समय से करें निस्तारण:डीएम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसीलों में सुनी गई फरियाद

जौनपुर। जिले की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। केराकत में डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में कई प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी तरह की ढिलाई व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। तहसील के ग्राम शहाबुद्दीन निवासी व तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री हिरेन्द्र यादव एडवोकेट के रास्ते के विवाद को लेकर बार बार दिये जा रहे प्रार्थना पत्र पर डीएम द्वारा मार्ग निर्माण कराने के दिये आदेश के बाद भी खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव द्वारा मार्ग निर्माण न कराये जाने को काफी गंभीरता से जिलाधिकारी ने लेते हुए खंड विकास अधिकारी को कड़ी डांट फटकार लगाते हुए उन्हें निलंबित कर देने की चेतावनी तक दे दिया। तथा सख्त लहजे में तत्काल मार्ग निर्माण करवाने का आदेश  दिया। इस अवसर पर उन्होंने 136 लोगों की फरियाद सुना। जिसमें मात्र 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया,शेष 131 फरियादी खाली हाथ मायूस होकर वापस लौट गये। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार, डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी, डीडीओ, एसडीएम माज अख्तर, सीओ गौरव शर्मा, तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी आदि अधिकारी उपस्थित रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें से फिरयादियों द्वारा कुल 69 प्रार्थना पत्र पडे मौके पर 12 का निस्तारण किया गया। बचे प्रार्थना पत्र विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस पर जमीन विवाद के मामले व राशनकार्ड के अधिक मामले सामने आए। इस मौके पर तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी चोभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, चिकित्साधीक्षक डॉ रफीक फारूकी, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, एसडीओ रोशन जमीर समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे । बदलापुर संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी ऋषभ देशराज पुण्डीर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें 41प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौकेपर 6 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। इसी क्रम मेंतहसील परिसर मे स्वच्छता अभियान के तहत चलाई गई मुहिम में पश्चिमी गेट पर अनाधिकृत रूप से लघुशंका करते हुये लोगों को गार्डो ने उन्हें सक्षम अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया जहां एक को आर्थिक दण्ड व दो को हिदायत देते हुये छोड़ा गया। इस अवसर पर तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार तहसीलदार मूसा राम की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 72 शिकायतें आर्इं। जिसमें छह शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। भूमि सम्बंधी शिकायतों की अधिकता रही। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह,नायब तहसीलदार संतोष यादव,सूरज कुमार पटेल,मीना गौड़ सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*ADMISSIONS OPEN FOR SESSION - 2023-24 | DALIMSS Sunbeam School - HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | NO MONTHLY FEES from PLAY GROUP to U.K.G. 35 SEATS AVAILABLE IN EACH CLASS. | CLASS PLAYGROUP TO UKG ONE TIME ADMISSION FEE | CLASS PLAY GROUP TO IX & XI (Sci. & Com.) | HURRY! BOOK YOUR SEAT NOW | Contact: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | Website: dalimssjaunpur.com | POWERED BY LEAD | Affiliation No.: 2131820 | School Code: 706042* Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ