नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के ग्राम मनी पटी सोगरा में हर्षित दुबे पुत्र राज कुमार दुबे को बहुत अधिक ठंड लगने के कारण परिजनों ने मिलकर नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। इसके बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मनीपट्टी सोगरा निवासी हर्षित दुबे (16) पुत्र राजकुमार दुबे ठंड के कारण बेहोश हो गए। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में मुंगराबादशाहपुर अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों द्वारा जांच कर मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा एकदम ठीक था अचानक रात में काफी ठंड लगने लगी परिजनों ने उसे गर्म कई कपड़े डाले लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा परिजन ने तुरंत गाड़ी से सरकारी हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए जहां डॉक्टरों ने देखा और मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ