नया सवेरा नेटवर्क
सूर्यदेव के कुछ देर के दर्शन से लोगों को मिली राहत
जौनपुर। शुक्रवार को जनपद में पूरे दिन बर्फीली पछुआ हवाएं चलती रहीं लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहे। आसमान में बादलों और धुंध के बीच - बीच में सूर्य देव के नाम मात्र के दशर््ान होते रहे लेकिन गलन बरकरार रही। इस दौरान गरीब परिवार के लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज करते रहे तो वहीं लोग ठंढ से बचाव के लिए अलाव, हीटर, कोयले का इस्तेमाल कर हाथ तापते हुए दिखे। सड़कों पर सन्नाटा दिखा तो ऊनी कपड़ों व जैकेट खरीदने के लिए लोग दुकान पर नजर आये। हलांकि तापमान अभी और गिरने के आसार हैं ऐसे में लोग इस हवा से बचने के तरह तरह के उपाय अपनाते हुए नजर आ रहे। ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में भी लोग अलाव तापते नजर आये। जैसे -जैसे शाम ढलती गई धुंध ने दृश्यता को अपने आगोश में लिया। ग्रामीण इलाकों की छोटी बड़ी बाजारों में नाम मात्र के लोग दिख रहे थे। सड़कों पर कम चहल पहल से हालात अघोषित लाकडाउन जैसे दिखाई प्रतीत हो रहे थे ।ग्रामीण इलाकों में किसान लोग लगातार जारी शीतलहर और कुहरे से आलू, सरसों, मटर की खेती पर बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका से चिंतित नजर आये।
0 टिप्पणियाँ