नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत खालिसपुर खुर्द चक्के स्थित कुटीर पीजी कॉलेज के शिक्षा संकाय में बृहस्पतिवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ईपीसी प्रथम के अंतर्गत गीतकार, चित्रकार और महान दाशर््ानिक रविंद्रनाथ टैगोर के जीवन वृत्त एवं उपलब्धियों का भव्यतम प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा, संस्थापक के छायाचित्र और टैगोर के विविध स्वरूपों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण करते हुये द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद बीएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वागत गीत, कुल गीत एवं मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में नाजमा, हर्ष दुबे आदि सहित विभाग के शोध छात्र उपेंद्र दुबे ने टैगोर के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। विभाग के डॉ रामे·ार नाथ मिश्र ने टैगोर को श्रेष्ठ दाशर््ानिक बताया तो संयोजिका डॉ नीता तिवारी ने अपने उदबोधन में टैगोर के मानवतावादी दशर््ान को वर्तमान से जोड़ते हुए उनके कृतित्व को प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय उदबोधन में विभागाध्यक्ष डॉ सीबी पाठक ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर से प्रेरणा प्राप्त करते हुए अपना पथ प्रदशर््ान करें और मानव धर्म का अनुपालन करें, क्योंकि गुरु देव के विचार सर्वकालिक प्रासंगिक है। कार्यक्रम का संचालन छात्राध्यापिका आंचल सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य कर्मचारियों सहित शिक्षा संकाय के विभिन्न सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
|
Ad |
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ