नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। मौसम विभग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने भले ही शिक्षण संस्थानो बंद कर दिया है लेकिन सर्द हवाओं ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। हालांकि एक दिन के पहले की तुलना में पारे ने गुरु वार को मामूली वृद्धि दर्ज की है। क़स्बे में चिन्हित स्थानों पर अलाव का माकूल इंतज़ाम है लेकिन वार्ड के अंदर व्यस्था राम भरोसे चल रही है। क्षेत्र के चट्टी चौराहे पर राहगीर अलाव सेंकते नज़र आ रहे है। क्षेत्र में प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा कही भी कम्बल वितरण नही हो सका। हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड से गुरु वार को भी राहत मिलती नही दिखी। सबसे ज़्यादा मेहनत कश मज़दूर और यात्रियों को ठंड का अधिक दंश झेलना पड़ रहा है। दिन भर सूर्य भगवान का दशर््ान न होने और पक्षुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। सांयकाल ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है। लोग घरों में जल्दी पलायन कर जाते है। ग्रामीणांचल में भी समय से पहले ही लोग घरों में दुबक जा रहे है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले के सभी ईओ को स.ख्त हिदायत दिया है कि लोगों के मांग के अनुसार सभी वार्डो में भरपूर माकूल इंतजाम किया जाए । लेकिन जिमेदार हर वार्डों में अलावा जलाने का दावा कर रहे है । विधापीठ वार्ड निवासी परविन्द यादव, राकेश, मुन्नीलाल राजभर ने बताया कि वार्ड के अंदर अलाव की व्यस्था नही गई है जिससे वार्ड लोग ठण्ड सहने को मजबूर है। कोहरौटी निवासी यासिर, डब्लू प्रजापति, भभनौटी के नितेश पांडेय समेत कई लोगों ने अलाव न जलाने की बात कही है। इस बाबत पूछे जाने पर ईओ रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नगर के सार्वजनिक स्थानों समेत 13 वार्डो में लकड़ी का माकूल इंतजाम किया गया है, कुल 40 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। राहगीरों और मुसाफिरों के लिए पुलिस बूथ के समीप रैनबसेरा बनाया गया है।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ