नया सवेरा नेटवर्क
ऑनलाइन व जीएसटी तोड़ रही व्यापारियों की कमर:इंद्रभान
नगर व्यापार मंडल का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
केराकत,जौनपुर। उद्योग प्रतिनिधि मंडल के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इन्द्र भान सिंह इन्दू ने कहा कि ऑनलाइन, जीएसटी एवं सेम्पुलिंग इन्स्पेक्टर राज से व्यापारियों की कमर टूट रही है। रविवार को नगर उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि बड़े दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि व्यापारियों से लोग चंदा लेते हैं और व्यापारी सरकार को विभिन्न टैक्स भी देता है ,किन्तु उसके बावजूद भी व्यापारियों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया जाता है , उन्होंने व्यापारियों को आ·ाास्त करते हुए कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा की जायेगी। तथा साथ किसी तरह की जुल्म ज्यादती कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि मछ्लीशहर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि व्यापार -व्यापारी के मजबूत होने से ही देश मजबूत होगा। क्योंकि व्यापार से ही देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है ,उसी से देश प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का वेतन दिया जाता है, व्यापार के दम पर ही देश की जीडीपी घटती बढ़ती है। किन्तु अफसोस यह इस बात का है कि सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी वह महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है ठीक उसी तरह की सरकार की अंदुरूनी मार से व्यापार भी चौपट हो रहा है। इस अवसर पर सपा केराकत अध्यक्ष नीरज पहलवान, उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री आरिफ हबीब खान, जिला संगठन मंत्री अब्दुल हक अंसारी , तहसील अध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता, घनश्याम साहू, अरु ण कमलापुरी एवं राजेश पाण्डेय एडवोकेट आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हेमंत सिंह, डॉ. शबनम नाज़, सूबेदार सोनकर, मकालू सोनकर, आजाद गुप्ता, सतीश सेठ, राजेश कसौधन, अनिल जायसवाल, अवतार सोनकर, अजय सोनकर, आलोक नाथ कमलापुरी, निजामुद्दीन खान, संतोष साहू, सुनील मैनेजर, आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष चंदन सेठ वह महामंत्री ताहरि खान से अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ मुख्य अतिथि इन्द्र भान सिंह इन्दू ने दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मकसूद अहमद ख़्ाान व संचालन वीरेंद्र श्रीवास्तव एवं डॉ. राजेन्द्र गुप्ता ने किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ