जौनपुर: नकली दवाओं को बढ़ावा मानव का सबसे बड़ा दुश्मन:नरेश मोहन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: नकली दवाओं को बढ़ावा मानव का सबसे बड़ा दुश्मन:नरेश मोहन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में किया जायेगा धरना प्रदर्शन

केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की हुई वार्षिक बैठक

जौनपुर। केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा की बैठक का आयोजन नगर के एक होटल में संपंन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के डीएलए नरेश मोहन दीपक एवं विशिष्ट अतिथि डीआई चंद्रेश द्विवेदी तथा अति विशिष्ट अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार मिश्र रहे। कार्यक्रम सभा की अध्यक्षता शकील अहमद ने किया। शकील अहमद ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से किया। मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए ऑनलाइन मेडिसिन,नकली दवाओं से बचने और निगाह रखने की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि फरवरी में अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में हल्ला बोल का कार्यक्रम किया जाएगा जिसका आयोजन ब्लॉक व तहसील लेवल से शुरु  किया जायेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दवा की खरीद अपने निकटवर्ती स्टॉकिस्ट्स से करें और नकली या अधोमानक दवाओं से बचें। एआईओसीडी के वोकल फार लोकल के नारे को दोहराया और इस बात पर चिंता व्यक्त किए रिटेल में 20 प्रतिशत के डिस्काउंट से दवा व्यवसाय और ग्राहक दोनो का नुकसान हो रहा है। ज्यादा डिस्काउंट के चक्कर में नकली या अधोमानक दवाइयों की संभावना बढ़ जाती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चंद्रेश द्विवेदी को जिले एक वर्ष पूरे होने पर अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने बुके दे कर शुभकामना दिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा की दुकान चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि यदि आप बिल से दवा खरीदते है तो आप सुरक्षित है। अतिविशिष्ट अतिथि डा अरु ण कुमार मिश्र ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर उन्हें याद किया। उन्होंने नकली व अधोमानक दवाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने चिकित्सक बंधुओं से कहता हूं यदि मरीज को अपने परिवार का मान कर इलाज करंे तो गलत एवं अनावश्यक दवाएं नही लिखी जाएंगी। डॉ. मिश्र ने कहा कि आईएम् ए और इस संस्था से समन्वय रखने का प्रयास किया जाएगा जिससे गलत दवाओं को स्थान न मिले। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नरेश मोहन दीपक ने अपने उदबोधन में नकली दवाओं को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन बताया और इस व्यापार में लिप्त लोगो को समाज का सबसे बड़ा अपराधी कहा। उन्होंने कहा कि अपने कार्य काल ऐसे अपराधियों से बेखौफ लड़ा और आगे लड़ता रहूंगा। अतिथियों को संस्था की तरफ से दिवाकर सिंह,शकील अहमद,अरु ण त्रिपाठी और संजय सिंह ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। संरक्षक राजेश सिंह ने संस्था के कार्यवाहक महामंत्री श्याम सिंह को जोन महामंत्री चुने पर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने किया।

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ