जौनपुर: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कैंप लगाकर खोले खाते | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कैंप लगाकर खोले खाते | #NayaSaveraNetwork

कैंप लगाकर खाता खोलते आईपीपीबी के कर्मी व अन्य।

नया सवेरा नेटवर्क

नगर के निजी चिकित्सालय में लगाया गया शिविर

जौनपुर। नगर के मालीपुर ओलंदगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में मंगलवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा महालॉगिन डे के अवसर पर विशेष शिविर लगाकर कई लोगों के खाते खोले गये एवं दुर्घटना बीमा योजना से भी आच्छादित किया गया। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रबंधक संजय कुमार की देख रेख में डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की महत्वपूर्ण योजना के तहत मंगलवार को कलपतरू चिकित्सालय पर कैंप लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य लोगों के भी प्रीमियम खाते खोले गये एवं कई लोगों का दुर्घटना बीमा भी किया गया। इस मौके पर प्रबंंधक संजय कुमार ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) लाभार्थियों का खाता खोलने में पहले से ही अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस योजना में खाता खोलने के लिए सिर्फ  आधार कार्ड और मोबाइल की जरूरत होती है। दो मिनट में अंगूठे के सत्यापन से खाता खुल जाता है। उसके बाद एक क्यूआर कार्ड दिया जाता है। लोग 200 या उससे अधिक की जमा राशि के साथ खाता खुलवा सकते हैं। लाभार्थी सभी तरह के सरकारी योजनाओं जैसे शौचालय योजना, मनरेगा, छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान योजना तथा अन्य कृषि सब्सिडी योजना की राशि इस खाते में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब हो कि जिले भर में सभी शाखा डाकपाल और सभी संबद्ध कर्मियों को खाता खोलने का लक्ष्य विभाग की ओर से दिया गया है। इसी कड़ी में इस योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। लगाये गये कैंप में 32 लोगों का प्रीमियम एकांउट एवं तीस से अधिक लोगों का टाटा एआईजी के तहत दुर्घटना बीमा भी किया गया। शिविर के सफल आयोजन में पूर्व ओवर्सियर छोटेलाल तिवारी ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर सहायक शाखा डाकपाल खपरहां विकास कुमार तिवारी, सहायक शाखा डाकपाल हरिबसपुर सैयद फैज़्ाान आब्दी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। शिविर का आयोजन कराने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए डॉ.अरूण कुमार मिश्रा का आभार बैंक प्रबंधक संजय कुमार व डाक विभाग के पूर्व ओवर्सियर छोटेलाल तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रकट किया। 

*Happy Makar Sankranti & Republic Day : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन




*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें