मुंबई: अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती है पल्लवी सिंह | #NayaSaveraNetwork

मुंबई: अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे निर्देशकों  के साथ काम करना चाहती है पल्लवी सिंह   | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है और यह कहावत फिट बैठती है अभिनेत्री पल्लवी सिंह पर! जी, हां कभी छोटे छोटे किरदारों से छोटे पर्दे पर अभिनय की शुरुआत करने वाली पल्लवी सिंह आज बड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार है! बहुत जल्द पल्लवी कई हिंदी फ़िल्मों में नज़र आयेंगी!बतादें कि पल्लवी सिंह ने सावधान इंडिया, क्राइम वर्ल्ड जैसे कई टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है और निरंतर कर रही हैं लेकिन हाल ही में उन्हें हिंदी फ़ीचर फ़िल्म “घोड़ी पे चढ़के आना” में महत्वपूर्ण किरदार मिला है जिसे लेकर वो काफ़ी उत्साहित हैं और इस ख़ास रोल के लिए वो कडी मेहनत कर रही हैं !

पल्लवी कहती है -“ मुझे कोई जल्दबाज़ी नहीं है! मुझे अच्छे किरदार, अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना है और अच्छी चीजों में थोड़ा वक़्त लगता है ! पल्लवी सिंह एकता कपूर को अपना आयडल मानती हैं और उनके साथ काम करना चाहती है पल्लवी का कहना है कि एकता कपूर के सभी धारावाहिक उन्हें बहुत पसंद है! वैसे तो पल्लवी को सभी तरह के किरदार पसंद हैं लेकिन उनका कहना है कि रोल दमदार होना चाहिए। पल्लवी सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएँ दी और कहा कि 2023 बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छा साबित होगा ! कोरोना महामारी के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री थोड़ा परेशानी में थी लेकिन आने वाला समय फ़िल्म जगत के लिए बहुत शुभ और उपयोगी होगा ! ख़ूब सारी फ़िल्में बनेंगी और बॉक्स ऑफ़िस पर फिर से धमाल मचायेंगी!

*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*भारतीय जनता पार्टी,उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय युवा नेता  व सुप्रसिद्ध समाजसेवी भाई पुष्पेन्द्र सिंह जी तरफ़ से मछलीशहर-जौनपुर की महान जनता को नव वर्ष-2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। @PushpendraBJPUP*
Ad

* वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें