भायंदर: भक्ति ही मानव कल्याण का साधन –नीलमणि कृपालु दास महाराज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। जगतगुरु कृपालु जी महाराज के सुयोग्य पौत्र नीलमणि कृपालु दास जी का विलक्षण आध्यात्मिक अलौकिक प्रवचन भायन्दर के जेसल पार्क चौपाटी पर विगत 20 दिसंबर 22 से चल रहा है, जिसका तीन जनवरी 23 को विश्राम है ।अपने ग्यारहवे दिन के प्रवचन में महराज जी ने यह बताया कि हम सब जीव केवल भगवान की भक्ति से ही उनके आनंद की प्राप्ति कर सकते है । उन्होने इस बात को सिद्ध किया कि कर्म और ज्ञान के मार्ग का अगर आप ठीक ठीक पालन कर रहे हो तो उसका फल स्वर्ग मिलेगा और स्वर्ग का फल अनंत काल का नही होता । वह जैसे जैसे पुण्य क्षीण होता है आप नीचे के लोको में पटक दिए जाते हो इसलिए केवल कामना रहित होकर भगवान की भक्ति करने से ही मानव कल्याण संभव है ।
अपने प्रवचन में महराज जी ने वेद, पुराण, उपनिषद्, भागवद पुराण ,रामायण और गीता के उद्धरणों से यह सिद् किया की केवल भक्ति ही मानव कल्याण का साधन है। प्रवचन के आयोजक राधे राधे ग्रुप के सदस्य एड. सतीश चौबे, जी. के. सिंह, सतीश सिंह, रमेश सिंह, माधव, पवन शुक्ला, कमलेश उपाध्याय, महेश कब्डवाल, अशोक परसरामपुरिया , शिवरतन शर्मा, हुकुम सिंह यादव इत्यादि का विषेश योगदान है। प्रवचन में डा सुधाकर मिश्र पुरुषोत्तम पांडे, उमा शंकर तिवारी,शारदा पांडे, , अभयराज चौबे, अरविंद सिंह, अशोक सिंह, धैर्य शंकर सिंह एड राजकुमार मिश्रा, एच आर शर्मा, दिनेश दुबे,संतोष मिश्रा, आनन्द पाठक, राजिवमनी त्रिपाठी इत्यादि महानुभावों समेत भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।