जौनपुर: स्कूल, कॉलेज व मदरसों में भी गणतंत्र दिवस की रही धूम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने लोगों का मोह लिया मन
जौनपुर। गुरूवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर व आसपास के इलाकों में स्कूल, कॉलेज, ऐतिहासिक स्थलों सहित अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण कर धूमधाम के साथ पर्व मनाया गया तो वहीं मदरसों में भी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। नगर में मरकज़्ाी सीरत कमेटी द्वारा शाही अटाला मस्जिद परिसर मे झंडारोहण पूर्व विधायक लालबहादुर यादव व पूर्व विधायक अरशद खान, डॉ सैफ खान और संस्थाध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने संयुक्त रूप से किया उसके पश्चात वक्ताओ ने कहा कि महापुरु षों के द्वारा दी गई कुर्बानियों के कारण ही देश आजाद हुआ और प्रगति के पथ पर दिन रात आगे बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान ने देश के सभी व्यक्तियो को समान अधिकार दिया है, संविधान के प्रति हम सभी को श्रद्धा रखनी चाहिए और हम सभी की संविधान के प्रति आस्था होनी चाहिए।
संविधान के बिना हमारा अस्तित्व नही है। संविधान हम सभी का पथ प्रदशर््ाक है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने कर्तव्य पथ पर ईमानदारी से चले और आने वाली पीढ़ी के लिए आदशर््ा बने,अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करे यही हमारे महापुरु षों के लिए सच्ची खीराज़ ए अक़दित होगी। संस्था अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि हमारे जिले का ऐतिहासिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण स्थान है,हम सभी आज इस ऐतिहासिक शाही मस्जिद के परिसर में गणतंत्र दिवस का पर्व मना रहे है,यह हम सभी के लिए .खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हमे अपने ऐतिहासिक इमारतों की देख रेख करनी चाहिए। मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद व जावेद महमूद, जिला उपाध्यक्ष सपा श्याम बहादुर पाल ने संयुक्त रूप से कहा की गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी लोग उन महान विभूतियों को याद करें जिनकी कुर्बानी के कारण हमे आजादी मिली है। इस मौके पर साकिब अहमद,साजिद नेसार,साहेबे आलम,अखलाक़,शोबी ताज क़ादरी,अतीक अहमद, डॉ तुफैल अंसारी,शकील मंसूरी, फि़रोज़ अहमद पप्पू,इम्तेयाज़ रज्जु,हाजी सैय्यद फरोग समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में मदरसा अलफलाह दरबानीपुर हरबसपुर में कार्यक्रम संयोजक अजवद कासमी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरशद खान ने कहा कि आज देश जो आजाद हुआ है उसमें साठ हजार से ज्यादा लोग शहादत देने वालों में मदरसे के लोग शामिल थे।
इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर लोगों का मन मोह लिया। वहीं नगर के नईगंज स्थित दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एवं उमरपुर स्थित बचपन प्ले स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। डॉ. आलोक यादव एवं डॉ. स्वाती यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इस मौके पर बच्चों ने स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डॉ. यादव ने कहा कि हम उन लोगों के कारण उल्लास से यह पर्व मना रहे हैं जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं सेंट थॉमस मिशन स्कूल कयाम पट्टी हरखपुर में मुख्य अतिथि श्यामबाबू यादव जिला पंचायत सदस्य, प्रबंधक जीलू मैरी थॉमस डॉ. संतोष कुमार मौर्य व प्रबंधक मंजू वर्मा ने आए हुए अतिथि का शुक्रिया अदा किया। वहीं मंहगूपुर शीतला चौकियां स्थित अमृता मेडिकल कॉलेज में मुख्य अतिथि डॉ.हरिनाथ यादव ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंनेे कहा कि हमें संविधान के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है। निदेशक सुशील कुमार यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव, डॉ.नितिन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |