नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कांदिवली पूर्व ठाकुर विलेज स्थित जानू पाड़ा में आध्यात्मिक मानव विश्व कल्याण ट्रस्ट तथा राधा कृष्ण भगवत सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया गया हैं। कथावाचक पवित्र क्षेत्र काशी से पधारे श्री श्री कुणाल जी महाराज के मुखार बिंदु द्वारा कही जा रही हैं.आयोजक मण्डल ने बताया कि कथा 9 जनवरी से 15 जनवरी तक शाम 3 बजे से 7 बजे तक प्रतिदिन चलेगा। कथा के पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। माता भक्तों ने अपने सिर पर कलश ले करके कथामंडप की परिक्रमा करने के पश्चात् कथा व्यास की कथा का श्रवण भी किया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रकाश सुर्वे ने भी अपने सहयोगियों के साथ कलश यात्रा में भाग लिया. संस्था के अध्यक्ष अनिल पटेल, रविकांत शुक्ला, शीतला पांडे,सहित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ कथा व्यास का स्वागत और गुरु पूजन करने के पश्चात् कथा श्रवण किया.आयोजक मंडल ने लोगों से आग्रह किया है कि भारी संख्या में भक्तगण आकर के नित्य कथा श्रवण करें और अपने जीवन में मोक्ष प्राप्त करें।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|