जौनपुर: पंचायत भवन में चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। पुलिस जहां अपनी सक्रियता का दम्भ भर रही है वहीं रविवार की रात चोरों ने ऊदपुर गेल्हवा में मिनी सचिवालय पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखे सारे माल पर हाथ साफ करते हुये पुलिस को चुनौती दे डाली। बताते चलें कि ऊदपुर गेल्हवा गांव के ग्राम सचिवालय में रविवार की रात चोरों ने ताला चटकाकर इनवर्टर, दो बैटरी, मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस की पेड, डबल माउस, सीसीटीवी कैमरा, मशीन, इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड सहित पर्सनल लैपटॉप उठा ले गये। साथ ही ग्राम पंचायत की कुछ फाइल भी उठा ले गये जिसकी सूचना ग्राम प्रधान पारस नाथ द्वारा पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल मामला मिनी सचिवालय का है जो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में एक है।अब देखना है कि पुलिस किस तरह चोरों की चुनौती को स्वीकार करती है।
![]() |
Ad |
Ad |