जौनपुर: पीयू के पूर्व डीन का साईबर ठगी की आधी रकम मिली वापस | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बैंक मैनेजर बनकर एक लाख  90 हजार की हुई थी ठगी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डीन से साइबर ठगी मंे से आधा पैसा उनके खाते में वापस मिल गया। जिले की साइबर टीम के प्रयास से सफलता मिली है। बता दें कि पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के पूर्व डीन प्रोफेसर बीडी शर्मा से बैंक मैनेजर बनकर जालसाजो ने उनके खाते से दो बार में एक लाख 90 हजार  रु पए ट्रांसफर कर लिए थे और जब उन्हें रकम गायब होने की जानकारी मैसेज से मिली तब प्रोफेसर बीडी शर्मा ने तत्काल बैंक व पुलिस के उच्च अधिकारियों से लेकर संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। जिस पर जिले के साइबर क्राइम टीम एक्टिव हो गई और उच्च अधिकारियों और प्रशासन के निर्देश पर  टीम के साइबर विशेषज्ञ ओपी जायसवाल के ने काफी प्रयास किया। जिसके बाद प्रोफेसर बीडी शर्मा के पूर्वांचल विद्यालय परिसर स्थित बैंक के खाते में 94993 रिफंड मिल गए। जिससे उनको राहत मिली। हालांकि इस प्रयास में साइबर विशेषज्ञ ओपी जायसवाल ने भरोसा दिया है कि प्रयास जारी है जल्दी ही शेष राशि उनके खाते में वापस मिल जाएगी और जालसाज को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रोफेसर बीडी शर्मा ने बताया कि लोगों के प्रयास और सीसीपीओ ओपी जायसवाल व विभागीय प्रयास से  आधी रकम वापस मिल गई है और शेष रकम जल्दी ही वापस कराने का भरोसा दिया गया है।

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ