जौनपुर: अतिक्रमण हटाएं नहीं तो होगी कार्रवाई:सिटी मजिस्ट्रेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एसपी सिटी ने पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च
जौनपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह एसपी सिटी डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर में कोतवाली चौराहे से ओलंदगंज पॉलिटेक्निक चौराहे तक रूट मार्च भारी पुलिस बल के साथ किया गया। इस दौरान अतिक्रमण कर रहे व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि वे अपना अतिक्रमण से हटा लें अन्यथा उनके विरु द्ध कार्रवाई की जाएगी नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात है और लगातार गश्त कर लोगों से अपने त्यौहारों को शांति से मनाने की अपील की गई। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह ने कहां की अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। शहर में यातायात व्यवस्था ठीक रहे इसके लिए शासन से निर्देश मिला है कि सड़क व नालियों पर जिसने भी अतिक्रमण किया है उसको हटाने की प्रक्रिया चलाई जाए। जिसके परिपेक्ष में नगर के नवाब यूसुफ रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा सहित कई प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलता रहेगा, यदि इसमें कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके विरु द्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |