जौनपुर: बीडीओ ने मनरेगा कार्य के जाँच के लिए गठित की टीम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मामला अमरेथुआ ग्राम पंचायत में धन के बंदरबांट का
जौनपुर। शाहगंज ब्लॉक के अमरेथुआ गांव में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा मनरेगा में धन के बन्दर बांट के मामले में बीडीओ नन्दलाल कुमार ने तहकीकात के लिए टीम गठित कर दी है। आरोप है कि अमृत सरोवर में कार्य के पहले ही भुगतान कर लिया गया है। तालाब में जेसीबी से कार्य कराए जाने से गांव में खलबली मची हुई है। रविवार को ग्राम प्रधान पुनीता देवी द्वारा उक्त कार्य का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जेसीबी से कार्य रोक दिया। गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य सुपुत्र चंद्रशेखर राजभर ने विरोध जताते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत किया। हालांकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद राजभर मीडियाकर्मियों से सफ़ाई देते रहे कि जलखाता से निर्माणाधीन पंचायत भवन में मिट्टी जेसीबी लगाकर मिट्टी डाली जा रही है । जनप्रतिनिधि से लेकर ब्लॉक के अफसर कुछ भी बताने से कतराते रहे । सोमवार को ' राष्ट्रीय सहारा' ने प्रमुखता से .खबर प्रकाशित किया तो ब्लॉक में हड़कम्प मच गया । बीडीओ नंदलाल कुमार ने जाँच टीम गठित करके एडीओ पंचायत लक्ष्मी चन्द्र और जेई एमआई रमेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी है । उन्होंने बताया कि जाँच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी ।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |