जौनपुर: शिल्पा सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: शिल्पा सिंह को मिली पीएचडी की उपाधि  | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार निवासी इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चकताली की शिक्षिका डॉ. ऊषा सिंह की बेटी शिल्पा सिंह ने गुजरात वि·ाविद्यालय अहमदाबाद से फिजिक्स विषय में पीएचडी की उपाधि हासिल कर अपनी क्षमता और मेधा का लोहा मनवाया है। शिल्पा की इस सफलता पर परिजनों में खुशी की लहर है, वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा है। बेटी की सफलता पर गौरवान्वित डॉ.ऊषा सिंह ने बताया कि मैंने बेटा बेटी में कभी भेद नहीं किया। डॉ. ऊषा सिंह का जीवन भी काफी संघर्षपूर्ण रहा , इनके ससुर रामजन्म सिंह टीडी इण्टर कालेज में शिक्षक पद पर कार्यरत रहे, सेवानिवृत्त के बाद मूल जनपद मऊ ( चिरैयाकोट ) चले गये, इनके पति डा. जितेन्द्र कुमार सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय में कार्यरत रहे, सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक 2013 में पति की तबियत बिगड़ी और असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे में तीन बेटी व एक बेटे को सम्भालना , शिक्षित करना  सामाजिक व पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन आसान नहीं था लेकिन डॉ. ऊषा सिंह ने हिम्मत नहीं हारी बल्कि मजबूती से डटकर परिस्थितियों का मुकाबला कर मिशाल पेश की। बड़ी बेटी शुभ्रा सिंह कानपुर से इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग कर बैंक मैनेजर पद पर कार्यरत हैं, दूसरी बेटी शिप्रा सिंह भी कानपुर से इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग कर इंग्लिश मीडियम स्कूल चकताली में बतौर सहायक अध्यापक के पद पर कार्य कर रही है, तीसरे बेटी शिल्पा सिंह ने पीएचडी की उपाधि हासिल कर मां के सपनों को साकार करते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने का निर्णय लिया है। शिल्पा शुरू से ही पढ़ने में होशियार रही शुरु आती शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय जौनपुर से हासिल कर बीएससी काशी हिन्दू वि·ाविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी से किया। शिल्पा ने एमएससी पंजाब वि·ाविद्यालय से करने के उपरान्त गुजरात वि·ाविद्यालय अहमदाबाद से पीएचडी की उपाधि हासिल कर उच्च शिक्षा में कैरियर बनाने की मंशा साफ कर दिया है। शिल्पा ने बताया कि पीएचडी के दौरान शोध के संबंध में उसे रु स भी जाना पड़ा था, इनके भाई रनवीर भी उच्च शिक्षा ले रहे हैं।

*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हादिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



*पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की तरफ से नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ