जौनपुर: व्यक्ति को कमाई का एक हिस्सा दान करना चाहिए:सीमा द्विवेदी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सहोदरपुर में जनहित सोसाइटी द्वारा हुआ कंबल वितरण
जन प्रतिनिधि सहित जिले के आला अधिकारी हुए शामिल
तेजीबाजार,जौनपुर। ग्राम पंचायत सहोदरपुर में जनहित सोसाइटी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में लोगो को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि ठंड के मौसम में कम्बल वितरण का कार्य बड़ा ही नेक कार्य है। सभी व्यक्ति को कमाई का एक हिस्सा दान करना चाहिए। उन्होंने अन्य लोगों को भी इस कार्य मे आगे आने की अपील की। सांसद मछलीशहर बी.पी. सरोज ने कहा कि अध्यक्ष जनहित सोसायटी सुनीता सिंह नि:स्वार्थ पूरे देश में गरीबो की सेवा कर रही है जिसके लिए उन्हें ह्मदय से साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है। पूर्व गृह राज्यमंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनपद में मुख्यमंत्री के मंशानुरूप कार्य किया जा रहा हैं। जिले में भी बड़े पैमाने पर निवेश होने जा रहा है। उन्होंने हर सम्भव सहयोग करने का आ·ाासन भी दिया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कृपाशंकर हमेशा गांव के विकास की बातें करते है, उनकी गांव से जुड़ाव सभी को प्रेरणा देता है। पूर्व में भी अनेकों कार्य किये गए है। जिलाधिकारी ने बताया की जिले के लिए इंवेर्स्टर समिट की योजना बनाई गई है, जिसमे बड़े बड़े उद्योग एवं फैक्टरी लगाए जाने पर विचार किये जायेंगे जिसके उपरांत गांव वालों को रोजगार के लिए अन्य शहरों को नहीं जाना पड़ेगा। डीआईजी /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व गृह राज्यमंत्री जी के द्वारा गाँव वालो को अपने परिवार की तरह समझकर कम्बल वितरण किया जा रहा है। पुलिस की टीम सभी के लिए हमेशा उपलब्ध है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, श्यामराज सिंह, डॉ. विकास सिंह, डॉ. निमता सिंह, बीडीओ राजीव सिंह, प्रो. शिव कुमार, ग्राम प्रधान जड़ावती सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |