हिमाचल में कार खाई में गिरने से दो की मौत, दो घायल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के निचार में एक कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा जिला के निचार एकलव्य स्कूल के पास शनिवार देर रात हुआ। कार (एचपी 26-बी 4000) भावानगर से निचार की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। 


जिनमें से दो की मौत हो गई व दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उन्हें महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान अमर सिंह पुत्र रामकृष्ण गांव रोकचरंग व महावीर पुत्र सोहन लाल गांव रोकचरंग तहसील निचार के रूप में की है। घायलों की पहचान चालक जगदेव पुत्र गयाराम गांव पूजे तहसील निचार व चंद्र भगत पुत्र बिहारी लाल के रूप में हुई है। 


पुलिस अधीक्षक किन्नौर विवेक चहल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही रिकांगपिओ दौरे पर बागवानी, राजस्व व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी अपना दौरा छोड़ घटनास्थल रवाना हुए व हादसे में घायल व मृतक परिवारों से मिले।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ