जौनपुर: आग से गौशाला का भूसा व पुआल जलकर राख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। थाना क्षेत्र के जरौना जंघई मार्ग पर स्थित कसेरवा गांव में बनाए गए अस्थाई गौशाला के चारा गोदाम में गोवशों के लिए भंडारित किए गए लगभग 50 कुंतल भूसे के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे गोशाला के गोवंशों के लिए रखा करीब एक सौ दश ट्रॉली पुआल जलकर राख हो गया। सूचना के घंटों देर बाद पहुंची दमकल विभाग की गाडि़यों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पशुओं के लिए रखा गया पुआल व भूसा जलकर राख हो गया। कसेरवा स्थित बनाए गए अस्थाई गौशाला पर करीब 6 दर्जन से अधिक गोवंश है। बताया गया कि गोवंशों के लिए चारे की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ग्राम प्रधान आजाद सरोज द्वारा गोदाम में भूसे का स्टॉक किया गया था, ताकि पूरे वर्ष पशुओं को चारे की किल्लत से बचा जा सके। सोमवार 11 बजे दिन में अचानक गोदाम में धुंआ उठने लगा। जिसे देख आसपास के लोग दौड़कर गोदाम पर पहुंचे। जहां गोदाम में आग ने भयंकर रूप ले लिया था। नलकूपों पर बिजली न आने के कारण पानी की व्यवस्था जनरेटर चलाकर किया गया। किन्तु कोई सफलता नही मिली। आनन-फानन में सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया। किन्तु जब तक अग्निशमन विभाग से दमकल मौके पर पहुंची तब तक भूसा व 110 ट्रॉली पुआल पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। इस संबंध में ग्राम प्रधान आजाद सरोज ने बताया कि गौशाला में गोवंशों के लिए 110 ट्राली पुवॉल व पुराना भूसा जलकर राख हो गया।
![]() |
Ad |