जौनपुर: डीएम ने उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
![]() |
निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते डीएम। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम के साथ उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन के विभिन्न कक्षाओं एवं लैब का विस्तार से निरीक्षण कर राजकीय निर्माण निगम के एक्सईएन आरके सिंह को निर्देशित किया कि इस महीने की आखिरी तक शैक्षणिक भवन 5 पांचवे तल की ढलाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि गर्ल्स बाथरूम के फिनिशिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएं। जिलाधिकारी ने ओपीडी बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान बेसमेंट में फार्मा लैब को 3 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने माइनर ओटी कक्ष के फालसिलिंग और टाइल्स का कार्य पूर्ण कराकर 15 दिन के भीतर हैण्डओवर करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एक्सईएन आरके सिंह को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराएं और जो भी सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है वो गुणवत्तापूर्ण रहे। परिसर में तालाब एवं खेल के मैदान को भी जल्द से जल्द तैयार करने को कहा। एक्सईएन विद्युत को निर्देश दिया कि बिजली की समस्या न होने पाए। निरीक्षण में टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ शिवकुमार, डॉ अवनीश तिवारी, डॉ जाफरी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।