नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के पूराराम सहाय (चवरिया) ग्राम सभा स्थित सई नदी के किनारे कोटलासन मंदिर पर शुक्रवार की देर शाम स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा आज लोगों में खास तौर पर नवयुवक वर्ग के लोगों में जिस प्रकार देवी-देवताओं के प्रति आस्था बढ़ी है। यह हिंदू समाज के लिये प्रेरणा रुाोत रहेगा। हमारा देश पौराणिक काल से ही देवी देवताओं के प्रति आस्था रखने वाला देश है यहां पर सभी वर्ग के लोग अपने अपने धर्म अनुसार देवी देवताओं में आस्था रखते हैं। जहां पर श्यामसुंदर कोटेदार, राजू श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, दान बहादुर, ममता सिंह ग्राम प्रधान, रमाशंकर सिंह, दारा सिंह, गुड्डू सिंह, डॉ चौहान, दिनेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए हुए आगंतुकों का प्रधान पति विनय सिंह ने आभार व्यक्त किया।
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन
|
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ