नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर।केराकत कोतवाली सर्किल के सीओ गौरव शर्मा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न थाना क्षेत्र के तीन सिपाहियों क़ो उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए गृह मंत्रालय द्वारा मुफ़्तीगंज चौकी के दिवान हरेन्द्र कुमार क़ो चुने जाने पर विशेष बधाई दी गई। सीओ के हाथों सम्मानित होने वालों में केराकत थाना क्षेत्र के मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी के हेड कंस्टेबल हरेन्द्र कुमार, सीओ कार्यालय के हेड कांस्टेबल मधुसूदन पाण्डेय तथा गौराबादशाहपुर थाना के उप निरीक्षक रामशंकर पाण्डेय रहे। सीओ ने तीनों कंस्टेबलों क़ो मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने अन्य कांस्टेबलों क़ो अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया। कहा अच्छे कर्म की सदैव पूजा होती है। सम्मान समरोह के अवसर पर सर्किल के चारो थाने के अनेक दरोगा सहित कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल मौजूद रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|